Madhya Pradesh: लाड़ली बहना योजना के शुभारंभ के मौके महिलाएं लगाएंगी 23,360 पौधे

डीएन ब्यूरो

मध्यप्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी महिलाएं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्म दिवस और योजना के शुभारंभ के मौके पर पांच मार्च को 23, 360 पौधे रोपेंगी। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

लाड़ली बहना योजना
लाड़ली बहना योजना


भोपाल: मध्यप्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी महिलाएं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्म दिवस और योजना के शुभारंभ के मौके पर पांच मार्च को 23, 360 पौधे रोपेंगी। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को कुछ शर्तों के साथ सहायता के रूप में प्रति माह 1,000 रुपये दिए जाएंगे।

प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने एक मार्च को पेश किए गए राज्य के बजट में इस योजना के लिए 8,000 करोड़ रुपये निर्धारित किये हैं।

राज्य के शहरी विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बृहस्पतिवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि 1959 में चौहान के जन्म लेने के बाद से उनके जीवन के दिनों की संख्या के बराबर 23,360 पौधे रोपे जायेंगे ।

संयोग से मुख्यमंत्री चौहान अपने दिन की शुरुआत एक पौधा लगाकर करते हैं और अब तक 2200 पौधे लगा चुके हैं।










संबंधित समाचार