मस्कट में फंसी पंजाब की महिलाएं: धालीवाल ने जयशंकर को लिखा पत्र
पंजाब के प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने शुक्रवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर को पत्र लिखकर ओमान की राजधानी मस्कट में कथित तौर पर फंसी राज्य की महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकालने में हस्तक्षेप करने की मांग की।
चंडीगढ़: पंजाब के प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने शुक्रवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर को पत्र लिखकर ओमान की राजधानी मस्कट में कथित तौर पर फंसी राज्य की महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकालने में हस्तक्षेप करने की मांग की।
धालीवाल ने जयशंकर से महिलाओं की सुरक्षा और उनकी भारत वापसी सुनिश्चित करने के लिए संबंधित दूतावासों के साथ मानवीय आधार पर मामला उठाने का अनुरोध किया।
यह भी पढ़ें |
Punjab: सीएम भगवंत मान की अवैध कब्ज़ा धारकों को चेतावनी, कहा- 31 मई तक करें खाली, नहीं तो सौदा पड़ेगा भारी
पंजाब सरकार की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक धालीवाल ने अपने पत्र में कहा, ‘‘ मैं सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे एक वीडियो और मस्कट में फंसी पंजाब की महिलाओं के बारे में कुछ अखबारों में आई खबर के बारे में आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं । उनमें से अधिकांश हैदराबाद के एक एजेंट के माध्यम से रोजगार की तलाश में वहां गईं थीं, जैसा कि समाचार पत्र में लिखा गया है। ’’
उन्होंने यह भी लिखा कि बेईमान दलालों के खिलाफ विदेश मंत्रालय द्वारा आवश्यक कार्रवाई भी की जा सकती है ताकि निर्दोष महिलाओं को ठगा न जा सके।
यह भी पढ़ें |
Mohali Blast: मोहाली में पंजाब पुलिस की खुफिया इकाई के मुख्यालय पर विस्फोट को लेकर जानिये ये अपडेट