बीयर शॉप पर महिलाओं ने जमकर मचाया उत्पात, पुलिस ने हिरासत में लिया

विशाल शुक्ला

शराब की दुकानों के खिलाफ महिलाओं का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को भी कानपुर के गोविंदनगर में विरोध प्रदर्शन करते हुए महिलाओं ने दुकान पर तोड़फोड़ की। बीयर शॉप मालिक के तहरीर पर पुलिस ने महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया।

शराब की दुकानों के खिलाफ महिलाओं का आक्रोश
शराब की दुकानों के खिलाफ महिलाओं का आक्रोश


कानपुर: शराब बंदी की मांग पर अड़ी महिलाएं अब और भी ज्यादा उग्र हो चुकी हैं। शनिवार की सुबह कानपुर में बीयर शॉप पर महिलाओं का उग्र रूप देखने को मिला। झुंड बनाकर शराब की दुकान में घुसी महिलाओं ने एक-एक करके लाखों रुपये का माल तहस-नहस कर दिया। दुकान में बैठे कर्मचारियों को गिरा-गिराकर मारा।

कानपुर के गोविंद नगर इलाके में स्थित चावला मार्केट में अनिल यादव की बीयर शॉप की दुकान है जहां अचानक नारेबाजी करते हुए कुछ महिलाएं आ धमकीं। महिलाओं ने बीयर की दुकान पर चढ़ाई कर दी। एक-एक करके सारी बीयर की बोतलें, केन तहस नहस कर दिए। ये देखकर चारों ओर भीड़ लग गई कुछ लोग बची कुची बीयर की बोतलों को उठाकर भागने लगे। दुकान में मौजूद कर्मचारियों ने इसका विरोध किया तो महिलाओं ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान महिलाओं का शॉप मालिक अनिल से भी विवाद हुआ। महिलाओं ने आरोप लगाया कि शॉप मालिक अनिल यादव ने बीयर की बोतल फेंक कर हमला बोला जिसमें महिलाएं घायल हो गईं। मामला बढ़ता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने आधा दर्जन महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने ले गयी।

यह भी पढ़ें | मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत

घायल महिला मंजू के हाथ से खून निकलता देख बाकी महिलाओं ने थाने में ही पुलिस के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया।

यह भी पढ़ें | कानपुर में बड़ा सड़क हादसा, डीसीएम से टकराई तेज रफ्तार कार, चार लोगों की मौत, दो गंभीर

गोविंदनगर पुलिस का इस मामले पर कहना है कि दूकान को खाली कराने का आपसी विवाद चल रहा है। जिसको लेकर मकान मालकिन ने शनिवार को सैकड़ों महिलाओं के साथ बीयर शॉप पर पहुंचकर हंगामा किया है। फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।










संबंधित समाचार