Woman’s WorldCup 2022: वनडे में 250 विकेट लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं झूलन गोस्वामी, मिताली राज ने कही ये बातें

इन दिनों वुमन्स वर्ल्डकप चल रहा है। इस दौरान भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी वनडे में 250 विकेट लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई है। कप्तान ने मिताली राज ने झूलन गोस्वामी की खूब तारीफ की। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 March 2022, 4:12 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: इन दिनों वुमन्स वर्ल्डकप चल रहा है। जहां भारतीय महिला क्रिकेट टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ हार झेलने के बाद कप्तान मिताली राज ने टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के साथ खेलना सम्मान की बात है।

झूलन गोस्वामी वनडे में 250 विकेट लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी है। झूलन गोस्वामी ने ICC Woman's WorldCap 2022 में टैमी ब्यूमोंट को आउट करके इंग्लैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की है।

मिताली राज ने आगे झूलन गोस्वामी की उपलब्धि पर बात करते हुए कहा कि "झूलन गोस्वामी के साथ खेलना सम्मान की बात है। किसी भी तेज गेंदबाज के लिए यह मुश्किल है। इस स्तर पर लगातार खेलते रहना।" 

मैच के बाद प्रेजेंटेशन में मिताली राज ने कहा "हमने निश्चित रूप से साझेदारी नहीं की थी और टॉस हारने के बाद हम जो चाहते थे उसे पाने के बावजूद हम लक्ष्य से चूक गए। जब आप हारते हैं तो आप हमेशा सोचते हैं कि आपने कम बनाए हैं। हर मैच में हमने एक फील्ड यूनिट के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया है। यह एक ऐसा विभाग है जहां हमने सुधार किया है। हमें अपनी बल्लेबाजी के साथ बहुत मेहनत करने की जरूरत है।" 
 

 

No related posts found.