महिला की मौत: केरल पुलिस ने पूर्व प्रेमी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया
केरल पुलिस ने बुधवार को एक ऐसे व्यक्ति के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया, जिस पर अपनी पूर्व प्रेमिका को साइबर प्रणाली के जरिये डराने-धमकाने का आरोप है और इस वजह से दो दिन पहले लड़की ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।
कोट्टयम: केरल पुलिस ने बुधवार को एक ऐसे व्यक्ति के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया, जिस पर अपनी पूर्व प्रेमिका को साइबर प्रणाली के जरिये डराने-धमकाने का आरोप है और इस वजह से दो दिन पहले लड़की ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।
अथिरा (26) सोमवार को कडुथुरुथी के मंजूर गांव में अपने घर में मृत पाई गई थी और पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें |
VIDEO केरल के इडुक्की में बड़ा भूस्खलन, 12 लोगों की मौत, 60 से ज्यादा मजदूर मलबे में फंसे, रेसक्यू कार्य जोरों पर
कडुथुरुथी पुलिस ने बताया कि 32-वर्षीय अरुण विद्याधरन को इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और केरल पुलिस अधिनियम की धारा 119(बी) (तस्वीरें लेने या वीडियो बनाने या उन्हें किसी भी स्थान पर प्रचारित-प्रसारित करके महिलाओं की निजता को प्रभावित करने) के तरह आरोपी बनाया गया है।
पुलिस ने आरोपी का ब्योरा देते हुए लोगों से दिए गए नंबरों पर विद्याधरन की जानकारी देने का आग्रह किया है।
यह भी पढ़ें |
Karnataka Rains: कर्नाटक में बारिश से अब तक 24 लोगों की मौत, इन राज्यों में 24-25 को भारी बारिश का अलर्ट
कडुथुरुथी पुलिस ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आरोपी का पता लगाने के लिए जांच जारी है और अब तक कोई वैध सूचना नहीं मिली है।
इस बीच, युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने महिला की मौत के संबंध में जांच में चूक होने का आरोप लगाते हुए कडुथुरुथी थाने का घेराव किया।