Uttar Pradesh: फतेहपुर में करंट की चपेट में आने से महिला की मौत

Woman’s condition deteriorated after she got electrocuted while switching off the fan; doctor declared her dead in the hospital

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 August 2024, 3:33 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले में बच्चों के साथ सो रही महिला रात में पंखा बन्द करने समय करंट की चपेट में आ गई। इसके बाद वह बेहोश होकर गिर गई। चीख पुकार सुनकर परिजन कमरे में पहुंचे और इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला के मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

दरअसल, हुसैनगंज (Hussainganj) थाना क्षेत्र के भादर गांव (Bhadar Village) के रहने वाले ओम प्रकाश सविता (Om Prakash Savita) की पत्नी गुड़िया देवी बीती रात खाना खाने के बाद अपने तीन बच्चों लक्ष्मी देवी 11 वर्ष, राखी देवी 9 वर्ष और नैना देवी 6 वर्ष के साथ सो रही थी। भोर पहर उठकर गुड़िया देवी (Gudiya Devi) पंखा बंद करने लगी तभी खुले तार की करंट में चिपककर वह बेहोश होकर गिर गई। महिला की चीख पुकार सुनकर जब परिवार के लोग कमरे में पहुंचे तो गुड़िया को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। महिला को मृत घोषित करते ही बच्चों सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पति ओम प्रकाश सविता ने बताया कि रात में अलग अलग चारपाई पर हम लोग सो रहे थे। सुबह पत्नी उठकर पंखा बन्द करने लगी और करंट लगने से वह बेहोश होकर गिर गई। बेटी ने यह सब देख शोर मचाया तो हम लोग अस्पताल लेकर आये, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

No related posts found.