वेल्लोर किला घूमने आई महिला को हिजाब उतारने के लिए किया मजबूर, फिर बनाने लगे वीडियो, छह लोग हिरासत में

डीएन ब्यूरो

तमिलनाडु के ऐतिहासिक वेल्लोर किले में इस सप्ताह की शुरुआत में घूमने आई एक महिला पर हिजाब उतारने का दबाव बनाने और उसका वीडियो बनाने वाले छह लोगों को पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

महिला को हिजाब उतारने के लिए किया मजबूर
महिला को हिजाब उतारने के लिए किया मजबूर


वेल्लोर: तमिलनाडु के ऐतिहासिक वेल्लोर किले में इस सप्ताह की शुरुआत में घूमने आई एक महिला पर हिजाब उतारने का दबाव बनाने और उसका वीडियो बनाने वाले छह लोगों को पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि महिला को हिजाब उतारने के लिए बाध्य करने वाले गिरोह में शामिल 17 वर्षीय युवक को सरकारी सुधार गृह भेज दिया गया, जबकि अन्य लोगों इमरान बाशा (22), अशरफ बाशा (20), मोहम्मद फैजल (23), संतोष (23), इब्राहिम बाशा (24) और प्रशांत (20) को गिरफ्तार करने के बाद हिरासत में भेज दिया गया है।

अधिकारी ने कहा, ' ज्यादातर आरोपी ऑटोरिक्शा चालक हैं और उन्होंने किला देखने आईं हिजाब पहनने वाली कम से कम तीन महिलाओं को निशाना बनाया था।'

वेल्लोर जिले के पुलिस अधीक्षक एस. राजेश कन्नन ने अधिक जानकारी देने से इंकार करते हुए कहा कि 27 मार्च को हुई इस घटना के पीछे के मकसद की जांच की जा रही है।

उन्होंने कहा, 'लोगों से अनुरोध है कि वे सोशल मीडिया पर डाले गए वीडियो को साझा न करें।'










संबंधित समाचार