पुलिस अधीक्षक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला अपने बयान से पलटी
कौशांबी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) बृजेश कुमार श्रीवास्तव पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली घरेलू सहायिका मंगलवार को अपने बयान से पलट गयी।
कौशांबी: कौशांबी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) बृजेश कुमार श्रीवास्तव पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली घरेलू सहायिका मंगलवार को अपने बयान से पलट गयी।
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने महिला को जिला पुलिस लाइन में मीडियाकर्मियों के सामने पेश किया। महिला ने संवाददाताओं से कहा, 'मुझे कुछ दिन पहले थाली तोड़ने के आरोप में एसपी के बंगले से काम से हटा दिया गया था, इसलिए मैंने एसपी पर यौन उत्पीड़न का झूठा आरोप लगाया।'
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने के प्रयास के आरोप में चार लोग गिरफ्तार
इसी महिला ने सोमवार को मीडियाकर्मी से बातचीत में आरोप लगाया कि पुलिस अधीक्षक ने उसका यौन उत्पीड़न किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक (आईजी), प्रयागराज, चंद्र प्रकाश की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया था, जो मामले की जांच करेगी और चार दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: कहासुनी में कुल्हाड़ी से प्रहार करके भाई की हत्या, जानिये पूरा मामला
अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा, 'मामले में अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है। तीन सदस्यीय जांच दल की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।'