पुलिस अधीक्षक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला अपने बयान से पलटी

कौशांबी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) बृजेश कुमार श्रीवास्तव पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली घरेलू सहायिका मंगलवार को अपने बयान से पलट गयी।

Updated : 20 June 2023, 9:41 PM IST
google-preferred

कौशांबी: कौशांबी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) बृजेश कुमार श्रीवास्तव पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली घरेलू सहायिका मंगलवार को अपने बयान से पलट गयी।

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने महिला को जिला पुलिस लाइन में मीडियाकर्मियों के सामने पेश किया। महिला ने संवाददाताओं से कहा, 'मुझे कुछ दिन पहले थाली तोड़ने के आरोप में एसपी के बंगले से काम से हटा दिया गया था, इसलिए मैंने एसपी पर यौन उत्पीड़न का झूठा आरोप लगाया।'

इसी महिला ने सोमवार को मीडियाकर्मी से बातचीत में आरोप लगाया कि पुलिस अधीक्षक ने उसका यौन उत्पीड़न किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक (आईजी), प्रयागराज, चंद्र प्रकाश की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया था, जो मामले की जांच करेगी और चार दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा, 'मामले में अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है। तीन सदस्यीय जांच दल की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।'

 

Published : 
  • 20 June 2023, 9:41 PM IST

Related News

No related posts found.