

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी शहर में 30 साल की एक महिला का उसके घर से अपहरण हो गया जिसकी तलाश पुलिस कर रही है । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी शहर में 30 साल की एक महिला का मंगलवार शाम उसके घर से अपहरण हो गया जिसकी तलाश पुलिस कर रही है ।पांच बजे चार महिलाओं सहित सात लोग घुस गए और उसे कार में डालकर फरार हो गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने बताया कि इसके बाद पीड़िता के बेटे को एक कॉल आई और महिला को छोड़ने के बदले तीन लाख रुपये की फिरौती मांगी गई।
उनके अनुसार, पुलिस का संदेह है कि यह मामला वित्तीय विवाद का नतीजा है और आगे की जांच जारी है।
शांति नगर पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
No related posts found.