महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत, ससुराल वालों ने शव को जलाया, उनपर मुकदमा दर्ज

डीएन ब्यूरो

नोएडा में रबूपुरा थानाक्षेत्र के करौली बांगर गांव में एक महिला की कल संदिग्ध अवस्था में मौत हो जाने के बाद उसका अंतिम संस्कार कर देने पर ससुराल वालों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

मुकदमा दर्ज (फाइल)
मुकदमा दर्ज (फाइल)


नोएडा: नोएडा में रबूपुरा थानाक्षेत्र के करौली बांगर गांव में एक महिला की कल संदिग्ध अवस्था में मौत हो जाने के बाद उसका अंतिम संस्कार कर देने पर ससुराल वालों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

महिला के भाई की सूचना पर पुलिस नहीं उसके पति सास और ससुर खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि कल शाम को सुधीर नामक युवक ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी बहन प्रिया सिंह के ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी है तथा वे शव को जला रहे है।

उन्होंने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि शव पूर्ण रूप से जल चुका था।

सिंह के अनुसार पुलिस द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर पूछताछ की गई तो ज्ञात हुआ कि प्रिया सिंह की शादी 28 अप्रैल वर्ष 2016 को हुई थी और उनके तीन बच्चे -- एक लड़का, दो लड़की हैं।

बताया जाता है कि कल सुबह को महिला के पति भूपेंद्र और उसके बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था जिसके बाद में महिला ने ‘बाथरूम’ में जाकर फांसी लगा ली। पुलिस के अनुसार ससुराल वालों ने बिना किसी को सूचना दिए शव को जला दिया।

सिंह ने बताया कि इस मामले में प्रिया सिंह के भाई सुधीर की शिकायत पर उसके पति भूपेंद्र, सास ममता तथा ससुर ओमी के खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है।

थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उनके अनुसार पुलिस महिला के शव जलाने के समय मौजूद लोगों से भी पूछताछ कर रही है।

 










संबंधित समाचार