

बलिया जिले के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई।
बलिया: बलिया जिले के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के मैरीटार गांव में रमावती राजभर (43) मंगलवार की शाम बारिश के दौरान अपनी भैंस बांधने के लिए झोपड़ी की ओर जा रही थी, उसी बीच आकाशीय बिजली गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) योगेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
No related posts found.