फर्जी प्रमाण पत्र जमा करने की आरोपी महिला ने पहुंची केरल उच्च न्यायालय, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

केरल के महाराजा महाविद्यालय में अतिथि शिक्षक का पद हासिल करने के लिए फर्जी शैक्षणिक अनुभव प्रमाण पत्र जमा करने की आरोपी महिला ने अग्रिम जमानत के लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

केरल उच्च न्यायालय
केरल उच्च न्यायालय


कोच्चि: केरल के महाराजा महाविद्यालय में अतिथि शिक्षक का पद हासिल करने के लिए फर्जी शैक्षणिक अनुभव प्रमाण पत्र जमा करने की आरोपी महिला ने अग्रिम जमानत के लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।

महिला के खिलाफ फर्जीवाड़ा करने का मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें | इस अभिनेता को अभिनेत्री से दुष्कर्म के मामले में मिली अग्रिम जमानत

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आरोपी महिला विद्या के मनियानोडी की याचिका गत शुक्रवार को न्यायमूर्ति बी. कुरियन थॉमस की पीठ के समक्ष आई जिस पर उन्होंने अभियोजन पक्ष को 20 जून को अगली सुनवाई तक अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है।

महिला ने अपनी याचिका में दावा किया है कि उसके खिलाफ ‘‘राजनीतिक कारणों से मामला’’ दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें | चावल खाने वाले हाथी का मामला पहुंचा हाई कोर्ट, तबादले पर सुनवाई को लेकर जानिये ये खास अपडेट










संबंधित समाचार