Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र शुरू, पीएम मोदी ने दी विपक्ष को बड़ी नसीहत, जानिये क्या-क्या कहा

संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। लेकिन सत्र शुरू होते ही विपक्ष के हंगामे के कारण लोक सभा की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे के लिये स्थगित कर दिया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 December 2023, 11:16 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। लेकिन सत्र शुरू होते ही विपक्ष के हंगामे के कारण लोक सभा की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे के लिये स्थगित कर दिया गया।

लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिडला ने विपक्षी सदस्यों को सख्त हिदायत दी कि संसद में प्लेकार्ड नहीं चलेंगे और कार्यवाही नियमों के अनुसार चलेगी। जिसके बाद उन्होंने कार्यवाही को दोपहर 

शीतकालीन सत्र में शिरकत करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद के बाहर मीडिया को संबोधित किया।पीएम मोदी ने कहा कि राजनैतिक सरगर्मी बड़ी तेजी से बढ़ रही है। 

पीएम मोदी के संबोधन की खास बातें

विधानसभा चुनावों में अपनी हार को लेकर गुस्सा निकालने के बजाए नकारात्मकता पीछे छोड़ना चाहिए और संसद के इस सत्र में सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ना चाहिए। 

चार राज्यों के चुनाव नतीजों पर कहा कि विधानसभा चुनावों के नतीजे लोगों के कल्याण, देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध लोगों का उत्साहवर्द्धन करने वाले हैं।

देश ने नकारात्मकता को नकार दिया है, लोगों की आकांक्षाओं को मजबूत करने के लिए लोकतंत्र का मंदिर महत्वपूर्ण मंच है।

मैं सभी सदस्यों से अनुरोध करता हूं कि वे तैयारी के साथ आएं और संसद में पेश विधेयकों पर गहन चर्चा करें।
उन्होंने कहा कि जो लोग महिलाओं, युवाओं, किसानों, गरीबों की चार ‘जातियों’ के सशक्तीकरण के सिद्धांत पर चलते हैं उन्हें जबरदस्त समर्थन मिलता है।

जब जनकल्याण के लिए प्रतिबद्धता हो तो सत्ता विरोधी शब्द अप्रासंगिक हो जाता है। 

कुछ लोग इसे सत्ता समर्थक, सुशासन या पारदर्शिता कहते हैं, देश में यह देखा जा रहा है।
 

Published : 
  • 4 December 2023, 11:16 AM IST

Related News

No related posts found.