बजट सत्र के दौरान ट्यूलिप के फूल के साथ करेंगे सांसदों और आगंतुकों का स्वागत

डीएन ब्यूरो

आगामी बजट सत्र के दौरान सदाबहार रंगों में खिले हुए ट्यूलिप सांसदों और आगंतुकों का स्वागत करेंगे क्योंकि नवनिर्मित संसद भवन में इसके 3,000 पौधे लगाए गए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ट्यूलिप के फूल के साथ सांसदों का स्वागत
ट्यूलिप के फूल के साथ सांसदों का स्वागत


नयी दिल्ली: आगामी बजट सत्र के दौरान सदाबहार रंगों में खिले हुए ट्यूलिप सांसदों और आगंतुकों का स्वागत करेंगे क्योंकि नवनिर्मित संसद भवन में इसके 3,000 पौधे लगाए गए हैं। राजनिवास के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने बातचीत के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से अनुरोध किया कि नए संसद भवन में ट्यूलिप लगाए जाएं।

अधिकारियों ने कहा कि नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने संसद सचिवालय को 3,000 ‘ट्यूलिप बल्ब’ (कंद) उपलब्ध कराए हैं।

एक अधिकारी ने कहा कि जब आगामी संसद का बजट सत्र आयोजित होगा तब तक ट्यूलिप खिलने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा, “सांसदों और आगंतुकों का समान रूप से पहली बार ट्यूलिप द्वारा स्वागत किया जाएगा।”

एनडीएमसी ने इस साल रिकॉर्ड तीन लाख ट्यूलिप बल्ब खरीदे हैं, जो पिछले साल से दोगुना है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दो लाख ‘बल्ब’ एनडीएमसी क्षेत्र में विभिन्न स्थलों की शोभा बढ़ाएंगे, शेष एक लाख ट्यूलिप बल्बों का उपयोग दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) बांसेरा और असिता के अलावा शहर भर में अपने विभिन्न पार्कों को सजाने के लिए करेगा।

अधिकारी ने बताया कि राजनिवास परिसर में पहली बार 500 ट्यूलिप बल्ब भी लगाए गए हैं।










संबंधित समाचार