दिवाली के धार्मिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक महत्व की मान्यता के लिए प्रस्ताव पेश करेंगे: अमेरिकी सांसद
भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने दीपावली त्योहार को मान्यता देने के लिए प्रतिनिधि सभा में एक प्रस्ताव पेश करने की अपनी योजना की बृहस्पतिवार को घोषणा की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
वाशिंगटन: भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने दीपावली त्योहार को मान्यता देने के लिए प्रतिनिधि सभा में एक प्रस्ताव पेश करने की अपनी योजना की बृहस्पतिवार को घोषणा की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कृष्णमूर्ति ने एक बयान में कहा, ''दुनियाभर में और यहां अमेरिका में सिख, जैन और हिंदुओं के लिए दीपावली खुशियों के साथ-साथ बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाने का त्यौहार है।''
यह भी पढ़ें |
अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति को दलीप सिंह सौंद पुरस्कार
उन्होंने कहा कि हर साल भारतीय मूल के लाखों अमेरिकियों के साथ ही दुनिया भर में करोड़ों लोग दीपावली मनाते हैं। इस साल यह त्योहार 12 नवंबर, रविवार को मनाया जाएगा।
उन्होंने कहा, ''मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि मैं दीपावली के धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व को मान्यता देने के लिए एक द्विदलीय प्रस्ताव फिर से पेश कर रहा हूं।''
यह भी पढ़ें |
‘समोसा कॉकस’ ने नए भारतीय अमेरिकी सांसद थानेदार का किया स्वागत
कृष्णमूर्ति ने कहा, ''मुझे उम्मीद है कि मेरे इस प्रयास में दोनों दलों के मेरे सहयोगी शामिल होंगे और उन सभी परिवारों को सुरक्षित व खुशहाल दीपावली मनाने की शुभकामनाएं देंगे, जो अपने प्रियजनों के साथ दीपक जलाने व अच्छे स्वास्थ्य तथा शांति के लिए प्रार्थना करने के लिए एकत्रित होंगे।''