चुनावी पिच पर जीतने के लिए आक्रामक बल्लेबाजी, उचित क्षेत्ररक्षण करूंगा : मोहम्मद अजहरुद्दीन

डीएन ब्यूरो

क्रिकेट के मैदान पर कभी अपनी धुआंधार बल्लेबाजी और तेजी से गेंद लपकने के लिए पहचाने जाने वाले मोहम्मद अजहरुद्दीन ने तेलंगाना में चुनावी मैदान में उतरते हुए कहा कि वह इस नयी पिच पर आक्रामक बल्लेबाजी और उचित क्षेत्ररक्षण करेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मोहम्मद अजहरुद्दीन
मोहम्मद अजहरुद्दीन


नयी दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर कभी अपनी धुआंधार बल्लेबाजी और तेजी से गेंद लपकने के लिए पहचाने जाने वाले मोहम्मद अजहरुद्दीन ने तेलंगाना में चुनावी मैदान में उतरते हुए कहा कि वह इस नयी पिच पर आक्रामक बल्लेबाजी और उचित क्षेत्ररक्षण करेंगे।

 डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कांग्रेस ने उन्हें जुबली हिल्स विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है।

हैदराबाद के धाकड़ बल्लेबाज अजहर ने क्रिकेट के क्षेत्र में अपनी एक अलग छाप छोड़ी थी।

एक के बाद एक लगातार तीन शतकों से क्रिकेट करियर का आगाज करने वाले अजहर ने 2009 में उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद लोकसभा सीट से जीत दर्ज कर अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी।

यह भी पढ़ें | भाजपा ने तेलंगाना के अपने विधायक राजा सिंह का निलंबन रद्द किया, गोशमहल से दिया टिकट

वह 2014 में राजस्थान की टोंक-सवाई माधोपुर सीट से हार गए थे और अब वह पहली बार तेलंगाना के चुनावी मैदान में उतरते हुए सिकंदराबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत आने वाली जुबली हिल्स विधानसभा सीट भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) से छीनने की कोशिश करेंगे।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने  कहा कि वह उत्तर प्रदेश से सांसद बनने और फिर टोंक-सवाई माधोपुर से 2014 का लोकसभा चुनाव असफलतापूर्वक लड़ने के बाद अपने गृह राज्य से चुनाव लड़ना और तेलंगाना के लोगों के लिए कुछ करना चाहते हैं।

अजहर ने कहा, ‘‘मुझे अपने राज्य से इस बार टिकट पाकर बहुत खुशी हुई। मैं आलाकमान - मल्लिकार्जुग खरगे जी, सोनिया गांधी जी, राहुल जी, प्रियंका जी और सबसे महत्वपूर्ण हमारे पीसीसी प्रमुख ए रेवंत रेड्डी को मुझे यह अवसर देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। इंशा अल्लाह हम अपना सर्वश्रेठ प्रयास करेंगे और चुनाव जीतेंगे।’’

तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस के पक्ष में ‘‘बदलाव की बयार’’ बह रही है और ‘‘हम निश्चित रूप से जीतेंगे।’’

यह भी पढ़ें | Former India Captain Azharuddin: अनियंत्रित होकर ढाबे में जा घुसी पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन की कार, जानियें फिर क्या हुआ आगे

उन्होंने कहा, ‘‘यह सही समय है, हमारे पास सही लोग हैं, हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं और जनता भी चाहती है कि कांग्रेस सत्ता में आए। केवल कुछ शहरी इलाकों में विकास हुआ है और कहीं नहीं, इसलिए हम वहां ध्यान केंद्रित करेंगे और हमने जो छह गारंटी दी हैं, हम निश्चित रूप से उन्हें लागू करेंगे।’’

 










संबंधित समाचार