बिहार में सड़कों पर उतरे रेलकर्मी, जानिये क्या है मामला

बिहार में रेलवे कर्मियों का न्यू पेंशन स्कीम के विरोध में धरना-प्रदर्शन शुरू हो गया है। मंगलवार को विभिन्न जिलों में कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट।

Updated : 10 January 2024, 6:16 PM IST
google-preferred

पटनाः बिहार में रेलवे कर्मियों का न्यू पेंशन स्कीम के विरोध में धरना-प्रदर्शन शुरू हो गया है। मंगलवार को विभिन्न जिलों में कर्मचारियों ने ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली के लिए प्रदर्शन किया। उन्हें अपने भविष्य का डर का सता रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पटना जंक्शन पर रेलवे कर्मियों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारी न्यू पेंशन स्कीम को रद्द कर ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल करने की मांग करते नजर आए।

बुढ़ापे का सता रहा डर

कर्मचारियों को बुढ़ापे का डर सता रहा है। उनका कहना है कि जब देश के कई राज्यों की सरकार ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने का ऐलान कर रही है, तो फिर रेलवे क्यों पुरानी व्यवस्था से भाग रही है। वहीं नवादा में कर्मचारियों की भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की नवादा शाखा ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर गई है। 

 
वैशाली में ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस की मुख्यालय शाखा ने ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली के लिए भूख हड़ताल का आयोजन किया। पूर्व मध्य रेल के मुख्यालय गेट के समक्ष कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया।