आखिर क्यों किरण खेर ने कहा कि सिद्धू मेरा उदाहरण देना बंद करें..

पंजाब सरकार में हाल ही में कैबिनेट मंत्री और पूर्व क्रिकेटर रहे नवजोत सिंह सिद्दु के बयान पर किरण खेर ने उन्हें आड़े हाथों लिया है। फेमस एक्ट्रेस और बीजेपी से लोकसभा सांसद किरण खेर ने कड़े शब्दों में कहा है कि, उन्हें मेरा उदाहरण देना बंद करना चाहिए।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 March 2017, 8:39 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: 2014 के लोकसभा चुनाव में चंडीगढ़ से सांसद बनीं किरण खेर ने पूर्व क्रिकेटर और हाल ही में पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री बने नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधा है। दरअसल सिद्धू कॉमेडी शो में काम करने के पक्ष में बात करते हुए किरण खेर सहित उन सांसदों का नाम लेते रहे हैं जो फिल्मों या टीवी शो में काम करते हैं। इसी को लेकर किरण ने आज कहा कि सिद्धू को उनका उदाहरण देना बंद करना चाहिए। पहली बात तो यह है कि मैं मंत्री नहीं हूं और दूसरी बात यह है कि मैं नियमित रूप से संसद आती हूं।

आपको बतां दें कि सिद्धू के ‘द कपिल शर्मा शो’ में काम करने को लेकर अभी पेंच फंसा हुआ है। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने राज्य के अटॉर्नी जनरल अतुल नंदा से चर्चा की कि क्या सिद्धू वैधानिक रूप से किसी टीवी शो का हिस्सा बन सकते हैं? अमरिंदर ने दिल्ली में कहा, अगर ऐसा संभव है तो हमें कोई आपत्ति नहीं है। हम क्यों उन्हें रोकेंगे? इस मामले में हमें बस इतना करना है कि चूंकि सिद्धू पर्यटन मंत्री के अलावा संस्कृति मंत्री भी हैं, इसलिए उनका यह विभाग बदलना पड़ सकता है।

No related posts found.