Maharashtra Politics: एनसीपी पर किसका कब्जा, थोड़ी देर में होगा निर्णय, शरद पवार और अजित के शक्ति प्रदर्शन पर टिकी नजरें, जानिये ये अपडेट

महराष्ट्र में सियासी उलटफेर के मामले में आज कई सारी चीजें साफ हो सकती है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संस्थापक शरद पवार ने एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। दूसरी तरफ राकांपा से बगावत कर चुके शरद पवार के भतीजे ने भी बैठक बुलाई है। पढ़िये डाइनामाइट नयूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 5 July 2023, 10:36 AM IST
google-preferred

मुंबई: महराष्ट्र में सियासी उलटफेर के मामले में आज कई सारी चीजें साफ हो सकती है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के संस्थापक शरद पवार ने व्हिप जारी कर पार्टी के सभी विधायकों की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। दूसरी तरफ राकांपा से बगावत कर चुके शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने भी बैठक बुलाई है। शरद पवार और अजित पवार थोड़ी देर में अलग-अलग बैठक करेंगे, इस बैठक के नतीजों से साफ हो सकेगा कि आखिर राकांपा पर किसका कब्जा है और राकांपा के कितने विधायक अजित पवार के साथ हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक शरद पवार ने मुंबई में वाई. बी. चव्हाण सेंटर में अपराह्न एक बजे होने वाली महत्वपूर्ण बैठक में सभी नेताओं और विधायकों को उपस्थित रहने को कहा है, जबकि महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाले प्रतिद्वंद्वी समूह ने भी यहां पार्टी विधायकों की अलग से एक बैठक बुलाई है।

दूसरी तरफ अजित पवार खेमे ने मंगलवार को सभी वर्तमान तथा पूर्व विधायकों, सांसदों, पदाधिकारियों, कार्य समिति के सदस्यों और अन्य को एक नोटिस जारी किया, जिसमें उन्हें समूह द्वारा नियुक्त महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष सुनील तटकरे द्वारा उपनगरीय बांद्रा में एमईटी संस्थान परिसर में बुधवार को बुलाई बैठक में शामिल होने को कहा गया है।

नोटिस शिवाजीराव गर्जे द्वारा जारी किया गया, जिन्हें शरद पवार नीत पार्टी ने ‘‘पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने’’ के कारण निष्कासित कर दिया है।

अजित पवार खेमे ने महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से राकांपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल और जितेन्द्र आव्हाड को विधायक के रूप में अयोग्य घोषित करने के लिए कहा है।

Published : 
  • 5 July 2023, 10:36 AM IST

Related News

No related posts found.