Uttar Pradesh: गाजीपुर में आखिर किसने चलाई गोली? पुलिस भी हैरान, कार में बैठे पूर्व ग्राम प्रधान की मौत, उठ रहे कई सवाल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में गाजीपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां कार के अंदर बैठे पूर्व ग्राम प्रधान की गोली लगने से मौत को लेकर कई सवाल उठ रहे है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिये पूरा मामला

गोली लगने से पूर्व प्रधान की मौत
गोली लगने से पूर्व प्रधान की मौत


गाजीपुर: उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के शहर कोतवाली क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां कार के अंदर बैठे पूर्व ग्राम प्रधान की गोली लगने से मौत हो गई। संदिग्ध मौत को लेकर कई सवाल उठ रहे है और पुलिस के लिये भी यह मामला एक पहली बन गया है। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक गाजीपुर के शहर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार शाम बासूचक गांव के पूर्व ग्राम प्रधान मनोज सिंह शाम को अपने साथियो के साथ वैवाहिक कार्यक्रम में जा रहे थे। वे आरकेबीके पेट्रोल पंप बंशीबाजार पर तेल भरवाने साथियों संग रुके। इसी दौरान कुछ देर बाद संदिग्‍ध परिस्थितियो में स्‍कार्पियो में गोली चली और वह गंभीर रूप से घायल हो गये और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया। 

घटना के समय पूर्व प्रधान गांव से सेवराई तहसील इलाके में निमंत्रण में जा रहे थे। इस दौरान पूर्व प्रधान मनोज सिंह के साथ उनका एक बेटा भी था। पूर्व प्रधान के अन्य साथी दो और गाड़ियों में सवार थे। पेट्रोल पंप के पास पेट्रोल भरवाने के बाद वहां से कुछ ही दूर आगे बढ़ने के बाद पूर्व प्रधान मनोज सिंह को कार के अंदर गोली लग गई।

एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने बताया कि आरकेबीके पेट्रोल पंप के पास संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से पूर्व प्रधान की मौत हुई है। परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच करके कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस के अनुसार शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में गोली लगने के बाद घायल पूर्व प्रधान को इलाज के लिए जिला चिकित्‍सालय गोराबाजार ले जाया गया, जहां चिकित्‍सको ने उनको मृत घोषित कर दिया। गोली कैसे लगी या किसने मारी इसके बारे में अभी जानकारी नहीं हो सकी है। संदिग्ध मौत को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।










संबंधित समाचार