DN Exclusive: कौन हो सकता है अखिलानंद का हत्यारा? सगा-सबंधी या कोई और... पुलिस को मिले अहम सुराग, चर्चाओं का दौर शुरू

डीएन ब्यूरो

सोमवार को धनेवा-धनेई निवासी अखिलानंद पांडेय की हत्या हुई है या कुछ और... कयासों का दौर शुरू है। पुलिस की तहकीकात में मिले कुछ अहम सुराग से शक की सुई मृतक के सगे-संबंधियों की तरफ़ पहुंच रही है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए पूरा मामला

पुलिस को मिले अहम सुराग
पुलिस को मिले अहम सुराग


महराजगंजः कोतवाली थाना क्षे़त्र के धनेवा-धनेई निवासी 55 वर्षीय अखिलानंद पांडेय का शव पाए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस के बयान और शव के पास से मिले कुछ अहम सुराग ने इस घटना में एक नया मोड़ ला दिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि घटना स्थल से मृतक का मकान तकरीबन ढाई किलोमीटर दूर है। ऐसे में या तो हत्यारों ने कहीं दूर इनकी हत्या करके लाश को ठिकाने लगाने के लिए यहां फेक दिया हो, अथवा इसी के आसपास घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर तहक़ीक़ात तेज कर दी है।

शव के पास से मिली शराब की शीशीयां
मृतक अखिलानंद पांडेय के शव के पास से कुछ ऐसे सामान बरामद किए गए हैं जिससे लगता है कि हत्यारों ने शव को ठिकाने लगाने के बाद या उसके पहले यहां उपयोग किया है। पुलिस ने शव के पास से शराब की कुछ शीशीयां व प्लास्टिक के कुछ गिलास भी बरामद किए है। इससे लगता है कि सुनियोजित ढंग से इनकी हत्या की गई है।

यह भी पढ़ें: अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी, मौके पर पहुंचे एसपी, हत्या की आशंका

मृतक के सिर पर कटने का निशान
मृतक अखिलानंद के सिर पर कटे का निशान मिला है। इससे कयास लगाया जा रहा है कि हत्यारों ने उनके सिर को चाकूओ से गोदकर या ईट से मारकर हत्या किया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस तरह से शव खेत में पड़ा मिला और उनके सिर पर वार किया गया है। यह एक दर्दनाक तरीके से हत्या किया गया है।

पुलिस के शक की सुई सगे-संबधियों की तरफ
पुलिस की तहकीकात और घटना में छिपे राज से यह अंदाज लगाना सहज हो गया है कि पुलिस की शक की सुई उनके सगे-संबंधियों की ओर पहुंच रही है। जिसे लेकर चर्चाओं का बाजार और भी गरम हो गया है।

पुलिस को मिले अहम सुराग
एसपी डाक्टर कौस्तुभ ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि मृतक के सिर पर कटने के निशान है। इस घटना में उनके सगे संबंधी भी शामिल हो सकते हैं। घटना का पर्दाफाश करने के लिए कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम को लगाया गया है। बहुत जल्द की मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।










संबंधित समाचार