फेसबुक पर परवान चढ़ा प्यार, प्रेमी की तलाश में उसके घर पहुंची एक बच्चे की मां, जानिये क्या हुआ अंजाम

फेसबुक पर युवक को पहले एक बच्चे की मां से प्यार हुआ। फिर शादी और तलाक के साथ हैरान करने वाला मामला सामने आया। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 February 2024, 4:58 PM IST
google-preferred

महराजगंज: सोशल मीडिया पर आजकल प्यार के किस्से आम बात हो गये हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। फेसबुक चेटिंग में एक बच्चे की मां का प्यार इतना परवान चढ़ा कि वह अपने प्रेमी की तलाश में मीलों का सफर तय कर उसके घर पहुंच गई। लेकिन बाद में जो कुछ हुआ, वह हैरान करने वाला है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ताजा मामला महराजगंज के बरगदवां थाना क्षेत्र अंतर्गत शीशगढ़ खैरटवां का है। जहां एक महिला अपने प्रेमी की तलाश में उसके घर पहुंचती है। महिला ने बताया घर वालों ने उसे डांट फटकार कर भगा दिया। थक-हारकर महिला ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर न्याय की मांग की है।

महिला ने बताया कि वह मोतिहारी बिहार की रहने वाली है। उसके पति की मौत होने के बाद फेसबुक पर महराजगंज के बरगदवां थाना क्षेत्र के शीशगढ़ के युवक से चैटिंग के दौरान प्यार हो गया। इस बीच पता चला कि प्रेमी युवक लुधियाना के किसी कंपनी में जॉब करता है।

दोनों ने मोतिहारी के एक मंदिर में शादी की और अपने प्रेमी पति के साथ लुधियाना उसी कंपनी में जॉब करने लगी। दोनों लगभग तीन वर्षों तक साथ रहे लेकिन एक दिन उनके ससुर लुधियाना पहुंचे और अपने बेटे को बहला फुसला कर गांव लेकर आ गए। फिर क्या था महिला अपने पति की तलाश में उसके गांव पहुंची जहां उसे डांट फटकार घर वालों ने भगा दिया।

महिला ने थक हार कर स्थानीय थाने में तहरीर दी। 10 दिन बीतने के बाद पुलिस ने परिजनों को थाने बुलाकर 5 दिन का अवसर दिया कि अपने बेटे को लेकर थाने आए जिससे मामले की सही जानकारी लेते हुए कार्यवाही की जा सके।