

महराजगंज जनपद के निचलौल ब्लाक अंतर्गत ग्रामसभा डोमाखंड में एक युवक के करंट की चपेट में आने का मामला प्रकाश में आया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
निचलौल (महराजगंज): निचलौल ब्लाक के स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा डोमाखंड में एक मामला सामने आया है। अविनाश गुप्ता नामक व्यक्ति करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे निचलौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सभा डोमाखंड निवासी अविनाश गुप्ता (26 वर्ष) पुत्र बांका गुप्ता शुक्रवार को दोपहर में बिजली का स्विच ऑन करने गए। बोर्ड में अचानक करंट उतर जाने से अविनाश गंभीर रूप से घायल हो गया।
परिजनों ने हालत गंभीर देखकर आनन फानन में निचलौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
जहां युवक की हालत अभी भी काफी गंभीर बनी हुई है। इस मामले से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।