Bigg Boss 17: ‘जब मुनव्वर से साथ लगी रहती थीं…’, पत्नी पर बरसे विक्की जैन; एक्ट्रेस को सुनाई खरी-खोटी

बिग बॉस 17 का फिनाले जैसे-जैसे करीब आ रहा है, शो और भी ज्यादा रोमांचक होता जा रहा है। हाल ही में सामने आए एक और प्रोमो में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन फिर लड़ते नजर आ रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट।

Updated : 16 January 2024, 2:05 PM IST
google-preferred

मुंबईः बिग बॉस 17 का फिनाले जैसे-जैसे करीब आ रहा है, शो और भी ज्यादा रोमांचक होता जा रहा है। हाल ही में सामने आए एक प्रोमो में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन फिर लड़ते नजर आ रहे हैं।

बता दें कि अंकिता को विक्की का हाउस में अन्य लड़कियों संग बात करना या मस्ती मजाक करना रास नहीं आ रहा है। उन्होंने अपने पति को ऐसा न करने के लिए कहा था। जिसके बाद विक्की अपनी पत्नी पर भड़कते नजर आ रहे हैं। 

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में विक्की अपनी पत्नी को कहते दिखाई पड़ रहे हैं, ''जब मुनव्वर से साथ लगी रहती थीं, हाथ पकड़ती थीं, हग करती थीं... तब मुझे भी ऐसा ही बिहेवियर करना चाहिए था।"  

 

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की लड़ाई शुरूआत से ही चर्चा का केंद्र बनी हुई है। बीते दिनों शो में आई  अंकिता की सास ने अपनी बहु पर जमकर निशाना साधा था। वहीं, वीकेंड का वार होस्ट करने आए बॉलीवुड डायरेक्टर करण जोहर ने इसी को लेकर विक्की जैन को घेरा था। उन्होंने विक्की से पूछा, 'जब आपकी मां शो पर आकर अंकिता को बुरा भला कह रहीं थी, तब आप क्यों शांत थे'?

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अपनी पत्नी का स्टैंड नहीं लेने के सवाल पर विक्की ने बॉलीवुड डायरेक्टर के सामने माफी मांग ली। लेकिन बाद में वह अंकिता से उलझ गए।  

सुशांत का जिक्र कर साधा निशाना

करण जौहर के जाने के बाद विक्की ने पत्नी अंकिता लोखंडे के एक्स बॉयफ्रेंड को लेकर कुछ बड़ी बातें नेशनल टीवी पर कह डाली। उन्होंने अंकिता पर भड़कते हुए कहा, "जब मैं आपसे मिला, तब चारों ओर सुशांत सिंह राजपूत और आपके रिलेशनशिप की बातें हो रहीं थी। इन चीजों का मुझे खामियाजा झेलना पड़ा। जब आपको मुझसे दिक्कत थी तो आपने मुझसे शादी क्यों की।" वहीं, अंकिता ने बातों को आगे नहीं बढ़ाते हुए अपने पति को सॉरी बोल दिया था। 

Published : 
  • 16 January 2024, 2:05 PM IST

Related News

No related posts found.