180 देशों में व्हॉट्सएप्प क्रैश, मैसेजिंग और कालिंग रही बाधित

180 देशों में व्हॉट्सएप्प क्रैश होने से मैसेजिंग और कालिंग बाधित रही । दुनियाभर के 100 करोड़ यूजर्स को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा।

Updated : 3 November 2017, 2:37 PM IST
google-preferred

 नई दिल्ली: 180 देशों में मशहूर मेसेजिंग ऐप व्हॉट्सएप्प  क्रैश होने से मैसेजिंग और कालिंग बाधित हो गयी। दुनियाभर के 100 करोड़ यूजर्स को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा।

वॉट्सऐप के लाखों यूजर वॉट्सऐप के ऐप और वेब सर्विस के काम ना करने की जानकारी ट्विटर पर दे रहे हैं।  माना जा रहा है कि अचानक सर्वर डाउन होने के कारण वॉट्सऐप से मेसेज भेजना और कॉलिंग करना बाधित हुआ। 

Published : 
  • 3 November 2017, 2:37 PM IST

Related News

No related posts found.