अनुष्का शर्मा ने तीनों खान्स के बारे में क्या बोला, पढ़िए

बॉलिवुड के सबसे सफल युवा सितारों में अनुष्का शर्मा का नाम भले ही शुमार हो लेकिन अभिनेत्री का कहना है कि जिस तरह शाहरुख और सलमान अपने स्टारडम को संभालते हैं वह सोच भी नहीं सकतीं कि ऐसा कभी वह कर सकती हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 March 2017, 3:27 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने काफी कम समय में अपने शानदार अभिनय से इंडस्ट्री में एक ऊंचा मुकाम हासिल कर लिया है। आज उनका नाम सबसे सफल सितारों में लिया जाता है। अनुष्का उन अदाकाराओं में सें हैं जो सिनेमाजगत के तीनों खान्स शाहरुख, सलमान और आमिर के साथ काम कर चुकी हैं। लेकिन अनुष्का का कहना है कि जिस तरह शाहरुख खान और सलमान खान अपने स्टारडम को संभालते हैं वह सोच भी नहीं सकतीं कि ऐसा कभी वह कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा की 'फिल्लौरी' ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड!

शाहरुख के साथ फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली अनुष्का ने आमिर के साथ फिल्म ‘पीके’ और सलमान के साथ पिछले साल ब्लॉकबस्टर ‘सुल्तान’ में काम किया है। अनुष्का ने कहा कि उन्हें अभी सुपरस्टारडम हासिल नहीं हुआ है लेकिन उनके पास जो कुछ भी है उससे उन्हें डर लगता है।

यह भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा: 'फिल्लौरी' में भूत का किरदार निभाना मजेदार

उनुष्का ने कहा कि ‘मैं कई बार स्टारडम के बारे में सोचती हूं और डर जाती हूं। मैंने अभी सलमान, शाहरुख और आमिर की तरह सुपरस्टारडम का अनुभव नहीं किया है। लेकिन यह (मेरा स्टारडम) भी अपनी सोच गड़बड़ कर सकता है, उनके बारे में तो भूल ही जाइये कि उन्हें किसका सामना करना पड़ता होगा।’

अनुष्का की फिल्म 'फिल्लौरी' हाल ही में रिलीज हुई है। बता दें कि अनुष्का की इस दूसरी होम प्रॉडक्शन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर ली है।

No related posts found.