

अनुष्का शर्मा, दिलजीत दोसांझ, सूरज शर्मा और मेहरीन पीरजादा जैसे कलाकारों से सजी फिल्म ‘फिल्लौरी’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 4। करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है।
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन की दूसरी फिल्म 'फिल्लौरी' रिलीज हो गई है। शुक्रवार को फिल्म देशभर की 1200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई। रिलीज के पहले दिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है। आपको यह बता दें कि इस फिल्म ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर लगभग 4 करोड़ की कमाई की है।
अनुष्का के बैनर तले बनने वाली पहली फिल्म ‘एनएच–10’ ने भी इतनी कमाई नहीं की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2015 में रिलीज हुई ‘एनएच-10’ ने पहले दिन लगभग 3।35 करोड़ रुपए की कमाई की थी। ‘फिल्लौरी’ एक छोटे बजट की फिल्म है। फिल्म बनाने की कुल लागत लगभग 21 करोड़ रुपए है। लेकिन खास बात ये है कि फिल्म अपनी लागत लगभग-लगभग वसूल कर चुकी है। सैटेलाइट और म्यूजिक राइट्स से ही इस फिल्म ने 12 करोड़ रुपए की कमाई कर ली।
No related posts found.