West Bengal: पश्चिम बंगाल पुलिस ने 10 लाख रुपये के इनामी माओवादी नेता को दबोचा

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल पुलिस ने पुरूलिया जिले से माओवादी नेता सब्यसाची गोस्वामी उर्फ किशोर को गिरफ्तार किया है जिस पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो


कोलकाता: पश्चिम बंगाल पुलिस ने पुरूलिया जिले से माओवादी नेता सब्यसाची गोस्वामी उर्फ किशोर को गिरफ्तार किया है जिस पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गोस्वामी को झारखंड सीमा के पास एक जंगल से बृहस्पतिवार रात को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें | West Bengal: खड़गपुर में बिस्किट बनाने की फैक्टरी में लगी आग, जानिये पूरा अपडेट

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे पास झारखंड सीमा के समीप जंगलों में उसकी आवाजाही की सूचना थी जिसके बाद हमने छापा मारा। अंतत: हमने उसे चौवनिया के पास जंगल से गिरफ्तार कर लिया। ’’

उन्होंने बताया कि उसके पास से कुछ कारतूस, एक पिस्तौल एवं कुछ दस्तावेज बरामद किये गये हैं।

यह भी पढ़ें | प. बंगाल: बेमौसम बारिश में फसल बर्बाद ; दो किसानों ने आत्महत्या की

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गोस्वामी राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के अति वांछितों की सूची में था और उस पर 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गयी थी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ हम आज उसे अदालत में पेश करेंगे।’’










संबंधित समाचार