Goods Train Derails: बंगाल में लूप लाइन में गई ट्रेन, दो मालगाड़ियों की भिड़ंत, आठ डिब्बे पटरी से उतरे, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

मालगाड़ी के चालक ने संभवत: सिग्नल की अनदेखी की। इससे ट्रेन ‘लूप लाइन’ पर चली गई और वहां खड़ी एक अन्य मालगाड़ी से टकरा गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मालगाड़ी दूसरी मालगाड़ी से टकराई
मालगाड़ी दूसरी मालगाड़ी से टकराई


कोलकाता: पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले के ओंडा में रविवार सुबह एक मालगाड़ी दूसरी खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। हालांकि हादसे से एसईआर के आद्रा मंडल में रेल सेवाएं प्रभावित हुईं। तड़के करीब चार बजे हुई टक्कर के कारण आठ डिब्बे पटरी से उतर गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मरम्मत का काम करने के बाद इस मार्ग पर सुबह साढ़े आठ बजे सेवाएं बहाल हो पाईं।

उन्होंने बताया कि मालगाड़ी के चालक ने संभवत: सिग्नल की अनदेखी की। इससे ट्रेन ‘लूप लाइन’ पर चली गई और वहां खड़ी एक अन्य मालगाड़ी से टकरा गई।










संबंधित समाचार