पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव: भांगोर में देसी बम के फटने की घटना में दो बच्चे घायल

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में शनिवार को दो बच्चों ने गलतफहमी में बॉल समझ कर एक देसी बम उठा लिया और उसमें विस्फोट हो जाने से दोनों घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में पंचायत चुनाव के लिए शनिवार को हो रहे मतदान के बीच भांगोर में यह घटना हुई।

भांगोर में देसी बम के फटने की घटना में दो बच्चे घायल (फाइल)
भांगोर में देसी बम के फटने की घटना में दो बच्चे घायल (फाइल)


कोलकाता: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में शनिवार को दो बच्चों ने गलतफहमी में बॉल समझ कर एक देसी बम उठा लिया और उसमें विस्फोट हो जाने से दोनों घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में पंचायत चुनाव के लिए शनिवार को हो रहे मतदान के बीच भांगोर में यह घटना हुई।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘दो बच्चों ने अनजाने में देसी बम को बॉल समझ लिया और उनमें से एक ने उसे उठा लिया। उसी बीच उसमें धमाका हो गया। सुरक्षाबलों को यह पता करने के लिए घटनास्थल पर भेजा गया है कि कहीं वहां और बम तो नहीं है।’’

उन्होंने बताया कि आठ और दस साल के इन घायल दोनों बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

स्थानीय लोगों ने यह आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया कि मतदाताओं को डराने-धमकाने के लिए रातभर देसी बमों का इस्तेमाल किया गया और कोई पुलिसकर्मी नजर नहीं आया।

राज्य निर्वाचन आयुक्त निलांजन शांडिल्य ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ हमने इस घटना का ब्योरा मांगा है।’’

कोलकाता के आसपास के क्षेत्रों में मतदान से पहले हिंसा की कई घटनाएं देखी गई हैं। पंद्रह जून को नामांकन पत्र भरने के दौरान दो लोगों की हत्या कर दी गयी थी।

 










संबंधित समाचार