पं. बंगाल: कोहरे के कारण यात्रियों से भरी बस तालाब में गिरी, 7 लोगों की मौत, 20 घायल
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के बेलडांग में कोहरे के कारण यात्रियों से भरी एक बस तलाब में जा गिरी जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये हैं।
मुर्शिदाबाद: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के बेलडांग में कोहरे के कारण यात्रियों से भरी एक बस तलाब में जा गिरी जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये हैं।
यह भी पढ़ें |
अधीर रंजन चौधरी ने अपने कार्यकर्ता की मौत को लेकर टीएमसी पर साधा निशाना
घायलों को वहां के नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि रास्ते में ज्यादा घना कोहरा ज्यादा होने के कारण ड्राइवर को आगे का रास्ता साफ साफ नहीं दिखाई दिया, जिसकी वजह से उसने नियंत्रण खो दिया। इसके बाद बस सीधे तलाब में जा गिरी।
यह भी पढ़ें |
पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज में 24 घंटे में नौ नवजात शिशुओं की मौत
बस गिरने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस अधिकारी को दी। मौके पर पुलिस अधिकारी के आने से पहले स्थानीय लोगों ने तालाब में गिरे यात्रियों को बाहर निकालना शुरू कर दिया था। मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारी के साथ स्थानीय लोगों की मदद से कई लोगो को बाहर निकाला। वहीं तालाब में गिरी बस को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया।