पं. बंगाल: कोहरे के कारण यात्रियों से भरी बस तालाब में गिरी, 7 लोगों की मौत, 20 घायल

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के बेलडांग में कोहरे के कारण यात्रियों से भरी एक बस तलाब में जा गिरी जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये हैं।

Updated : 20 January 2018, 1:29 PM IST
google-preferred

मुर्शिदाबाद: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के बेलडांग में कोहरे के कारण यात्रियों से भरी एक बस तलाब में जा गिरी जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये हैं। 

घायलों को वहां के नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि रास्ते में ज्यादा घना कोहरा ज्यादा होने के कारण ड्राइवर को आगे का रास्ता साफ साफ नहीं दिखाई दिया, जिसकी वजह से उसने नियंत्रण खो दिया। इसके बाद बस सीधे तलाब में जा गिरी।

बस गिरने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस अधिकारी को दी। मौके पर पुलिस अधिकारी के आने से पहले स्थानीय लोगों ने तालाब में गिरे यात्रियों को बाहर निकालना शुरू कर दिया था। मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारी के साथ स्थानीय लोगों की मदद से कई लोगो को बाहर निकाला। वहीं तालाब में गिरी बस को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। 

Published : 
  • 20 January 2018, 1:29 PM IST

Related News

No related posts found.