कारगिल विजय दिवस मनाने के लिए मोटरसाइकिल से यात्रा कर रहे महिला दल का उधमपुर में स्वागत

कारगिल विजय दिवस मनाने के लिए मोटरसाइकिल से लद्दाख जा रहे एवं पूरी तरह से महिलाओं की भागीदारी वाले दल का शुक्रवार को उधमपुर स्थित उत्तरी कमान में गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 July 2023, 8:34 PM IST
google-preferred

उधमपुर: कारगिल विजय दिवस मनाने के लिए मोटरसाइकिल से लद्दाख जा रहे एवं पूरी तरह से महिलाओं की भागीदारी वाले दल का शुक्रवार को उधमपुर स्थित उत्तरी कमान में गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार को नयी दिल्ली में राष्ट्रीय समर स्मारक से रवाना की गयी ‘नारी सशक्तीकरण महिला मोटरसाइकिल रैली’ 25 जुलाई को द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पर अपनी यात्रा संपन्न करेगी।

उन्होंने बताया कि जम्मू में 20 जुलाई को स्कूली विद्यार्थियों से संवाद करने के बाद महिलाओं का यह दल शुक्रवार को उधमपुर पहुंचा, जहां जनरल ऑफिसर कमांडिंग (71 सब एरिया) मेजर जनरल हरतेज सिंह बजाज ने उसका स्वागत किया।

संवाद के दौरान, मोटरसाइकिल दल की सदस्यों ने रैली और 24वें कारगिल विजय दिवस समारोहों के महत्व को रेखांकित किया।

रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि यह दल आगे की यात्रा पर जाने से पहले उधमपुर में ध्रुव युद्ध स्मारक पर जाएगा तथा शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेगा।

अभियान के तहत करीब 1,000 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। दल हरियाणा और पंजाब के मैदानों तथा जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख के पर्वतीय क्षेत्रों से गुजरते हुए द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पर पहुंचेगा।

रक्षा जन संपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने बृहस्पतिवार को बताया कि इस 25 सदस्यीय दल में एक सेवारत अधिकारी समेत दो ‘वीर नारियां’, थलसेना की 10 महिला अधिकारी, वायुसेना एवं नौसेना की एक-एक महिला अधिकारी, थलसेना की तीन महिला सैनिक, सशस्त्र बलों के कर्मियों की आठ पत्नियां शामिल हैं।

सेना ने 26 जुलाई 1999 को ‘ऑपरेशन विजय’ के सफलतापूर्वक पूरा होने की घोषणा की थी।

 

Published : 

No related posts found.