Corona Restrictions in Delhi: दिल्ली से हटा वीकेंड कर्फ्यू, कोरोना के खतरे के बीच जारी रहेंगे ये प्रतिबंध, जानिये नई गाइडलाइन

डीएन ब्यूरो

राजधानी दिल्ली में सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू हटाने का फैसला ले लिया है लेकिन कोरोना के बढ़ते खतरों के कारण अब भी कई तरह की पाबंदिया जारी रहेंगी। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू खत्म (फाइल फोटो)
दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू खत्म (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना के खतरों के बीच लगाया गया वीकेंड कर्फ्यू को हटाने का ऐलान कर दिया गया है। दिल्ली में कोरोना की पॉजीटिविटी रेट में गिरावट को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। लेकिन वीकेंड कर्फ्यू हटाने के साथ अभी पूरी राहत नहीं मिली है। अन्य कुछ तरह की पाबंदियां अब भी जारी रहेंगी।

बुधवार को दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट की बैठक में वीकेंड कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया गया। इसके साथ ही दुकानदारों व कारोबारियों को भी बड़ी राहत मिली है। बाजारों के लिए लागू ऑड-ईवन सिस्टम को भी अब हटा लिया गया है।

1) नये नियमों के तहत दिल्ली में अब भी नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा।
2) केवल 50 फीसदी क्षमता के साथ ही बार और रेस्टोरेंट को खोलने की इजाजत मिलेगी।
3) शादी समारोह में 200 लोगों के शामिल होने की छूट होगी।  पहले ऐसे समारोहों के लिये 15 लगों की लिमिट थी
4) दिल्ली के बाजारों में दुकान खोलने के लिए लागू ऑड-ईवन नियम खत्म होगा। अब हर दिन सभी दुकानें खुल सकेंगी।
5) दिल्ली में सिनेमा हॉल 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे। 
6) दिल्ली में स्कूलों को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। दिल्ली में स्कूल अभी इसी तरह बंद रहेंगी। माना जा रहा है कि सरकार स्कूलों को लेकर जल्द कोई निर्णय ले सकती है।










संबंधित समाचार