Weather Update: भीषण गर्मी से जूझ रहा देश का ये क्षेत्र, 117 मंडलों में भारी लू का प्रकोप, जानिये पूरा अपडेट
आंध्रप्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एपीएसडीएमए) ने मंगलवार को राज्य के एक मंडल में भयंकर लू और 117 मंडलों में लू का अनुमान व्यक्त किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
अमरावती: आंध्रप्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एपीएसडीएमए) ने मंगलवार को राज्य के एक मंडल में भयंकर लू और 117 मंडलों में लू का अनुमान व्यक्त किया है।
पार्वतीपुरम मान्यम जिले का कोमराडा मंडल कई गांवों का ऐसा समूह है, जहां भयंकर लू की आशंका जताई गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्राधिकरण ने सोमवार को एक बयान में कहा था कि अल्लूरी सीताराम राजू जिले के सात मंडलों, अनाकापल्ली के 16, पूर्वी गोदावरी के चार, एलुरु, पलनाडू, विशाखापत्तनम और नांदयाल के दो-दो, गुंटूर के छह और कृष्णा के 10 मंडलों में लू के आसार हैं।
यह भी पढ़ें |
पीएम मोदी से मिलीं महाराष्ट्र की निर्दलीय सांसद नवनित रवि राणा और निर्दलीय विधायक रवि राणा
उसने कहा कि इसी तरह कृष्णा जिले के चार मंडल, एनटीआर और वाईएसआर कडप्पा के 13-13, पार्वतीपुरम मान्यम के 12, श्रीकाकुलम के पांच और विजयनगरम के 19 मंडल लू की चपेट में आ सकते हैं।
प्राधिकरण का कहना है कि इन 117 मंडलों में अल्लूरी सीताराम राजू जिले के चिंतूर एवं नेल्लीपाका में आज अधिकतम तापमान क्रमश: 44.7 और 44 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
वैसे तो प्राधिकरण ने कहा था कि सोमवार को भयंकर लू के आसार नहीं हैं लेकिन 14 मंडलों में इसका प्रकोप देखा गया। इनमें अनाकापल्ली जिले के पांच, पलनाडू के तीन, एलुरू के दो, कृष्णा, प्रकाशम और नांदयाल के एक-एक मंडल हैं। सोमवार को 116 मंडलों में भी लू का प्रकोप देखा गया।
यह भी पढ़ें |
काश.. ऐसा प्रयास देश का हर एक सांसद करता, कोरोना की जंग में भूखों और गरीबों के लिए देवदूत बनीं ये महिला सांसद
प्राधिकरण के प्रबंध निदेशक बी आर आंबेडकर ने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है।