Weather Update: उत्तर भारत में बढ़ा ठंड का कहर, जानिए दिल्ली समेत इन शहर का मौसमी हाल

डीएन ब्यूरो

पिछले कुछ दिनों से मौसम का रूप बदल रहा है, उत्तर भारत में हुई बारिश ने ठंड का लेवल बढ़ा दिया है, वहीं मौसम विभाग की तरफ से फिर ठंड को लेकर चेतावनी मिली है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

ठंड से बचने के लिये अलाव तापते लोग (फाइल फोटो)
ठंड से बचने के लिये अलाव तापते लोग (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जिसका असर अब उत्तर भारत के मैदानी इलाकों पर दिखाई दे रहा है। वहीं उत्तराखंड, कश्मीर, हिमाचल जैसे पहाड़ी इलाकों में भी भारी बर्फबारी ने ठंड का लेवल बढ़ा दिया है। उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में शीत लहर और तेज हवाओं ने दस्तक देनी शुरू कर दी है, जिसकी वजह से तापमान का पारा गिरना शुरू हो गया है।

दिल्ली-NCR में आज अचानक सर्दी बढ़ गई है, जिसके कारण दिल्ली का तापमान गिर कर 6.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली-NCR के साथ उसके आसपास के इलाकों में भी सर्दी बढ़ने की संभावना है, इन इलाकों में रात के समय तापमान 6-8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। इसके अलावा इन इलाकों में रात के समय कोहरा छाने की भी संभावना है। 

मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए नुमान के अनुसार कुछ घंटों के अदंर में यूपी और हरियाणा के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की मानें तो हरियाणा के कुरुक्षेत्र, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, देवबंद, मुजफ्फरनगर और उसके आसपास के इलाको में मध्यम से तीव्रता की बारिश होने की संभावना है।










संबंधित समाचार