Weather Update: उत्तर भारत में बढ़ा ठंड का कहर, जानिए दिल्ली समेत इन शहर का मौसमी हाल
पिछले कुछ दिनों से मौसम का रूप बदल रहा है, उत्तर भारत में हुई बारिश ने ठंड का लेवल बढ़ा दिया है, वहीं मौसम विभाग की तरफ से फिर ठंड को लेकर चेतावनी मिली है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जिसका असर अब उत्तर भारत के मैदानी इलाकों पर दिखाई दे रहा है। वहीं उत्तराखंड, कश्मीर, हिमाचल जैसे पहाड़ी इलाकों में भी भारी बर्फबारी ने ठंड का लेवल बढ़ा दिया है। उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में शीत लहर और तेज हवाओं ने दस्तक देनी शुरू कर दी है, जिसकी वजह से तापमान का पारा गिरना शुरू हो गया है।
दिल्ली-NCR में आज अचानक सर्दी बढ़ गई है, जिसके कारण दिल्ली का तापमान गिर कर 6.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली-NCR के साथ उसके आसपास के इलाकों में भी सर्दी बढ़ने की संभावना है, इन इलाकों में रात के समय तापमान 6-8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। इसके अलावा इन इलाकों में रात के समय कोहरा छाने की भी संभावना है।
यह भी पढ़ें |
Weather update: बर्फबारी से पहाड़ों पर बुरा हाल, दिल्ली समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, जानिए मौसम का पूरा हाल
12/01/2022: 07:21 IST; Light to moderate intensity rain would occur over and adjoining areas of Kurukshetra (Haryana) Saharanpur, Deoband, Muzaffarnagar (U.P.) during next 2 hours.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 12, 2022
मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए नुमान के अनुसार कुछ घंटों के अदंर में यूपी और हरियाणा के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की मानें तो हरियाणा के कुरुक्षेत्र, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, देवबंद, मुजफ्फरनगर और उसके आसपास के इलाको में मध्यम से तीव्रता की बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें |
Weather Update: मौसम ने अचानक बदला मिजाज, इन राज्यों में बारिश और आंधी का अलर्ट का जारी