Weather Update: पहाड़ों में बिछी बर्फ की चादर, दिल्ली प्रदूषण से बेहाल, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

डीएन ब्यूरो

मौसम का मिजाज ठंडा होने के कारण देश के पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फवारी होने लगी है। लेकिन दूसरी तरफ देश की राजधानी दिल्ली में लगातार बढता प्रदूषण का स्तर चिंताजनक होता जा रहा है। देश में मौसम से संबंधित अपडेट के लिये पढिये डाइनामाइट न्यूज की यह पूरी रिपोर्ट

जम्मू-कश्मीर में बर्फवारी के बाद का एक नजारा
जम्मू-कश्मीर में बर्फवारी के बाद का एक नजारा


नई दिल्ली: देश के मौसम का मिजाज लगातार ठंडा होता है। पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फवारी होने के कारण कई क्षेत्रों के तापमान में अचानक बड़ी गिरावट आ गयी है। लेकिन दूसरी तरफ देश की राजधानी दिल्ली की स्थित प्रदूषण के कारण लगातार खराब होती जा रही है। इन सबके बीच देश के कुछ क्षेत्रों में बारिश का भी अलर्ट है। देश के मौसम में इन तामम तरह के बदलावों के बीच हर व्यक्ति को कोरोना काल में सेहत को लेकर सबसे अधिक गंभीर और अलर्ट होना जरूरी है।

पहली बर्फवारी के बाद बद्रीनाथ का आकर्षक नजारा


 
देश के पहाड़ी राज्यों, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी जारी है। यहां के पहाड़ों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है और ठंडक लगातार बढती जा रही है। बर्फवारी के कारण शीतलहर चलने के कारण तापमान में रिकॉर्ड गिरावट देखा जा रहा है। जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में तो बर्फ गिरने से सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया। वहां बर्फ हटाने का काम जारी है। बर्फबारी की वजह से वहां यातायात फिलहाल ठप है।

पहाड़ों में बर्फवारी से तापमान में गिरावट 

उत्तराखंड में भी लगातार बर्फबारी से पूरा पहाड़ शीतलहर की चपेट में आ गया। बद्रीनाथ, केदारनाथ समेत यहां स्थित सभी चारों धामों ने भी बर्फ की चादर ओढ़ ली। चमोली जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बृहस्पतिवार को चौथे दिन भी बर्फबारी हुई। बदरीनाथ धाम में करीब डेढ़ फीट और हेमकुंड साहिब में ढाई फीट बर्फ जम गई है। नीती और माणा घाटियों में भी रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है।

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच शुक्रवार सुबह का नजारा

पहाड़ों में बर्फ के कारण जहां वहां का मौसम बेहद मनमोहक हो गया है वहीं, देश की राजधानी दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर लगातार बढता जा रहा है। शुक्रवार सुबह भी दिल्ली की हवा 'बहुत खराब' श्रेणी में पायी गयी है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार ITO में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 186 (मध्यम) श्रेणी में है। दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण सभी के लिये चिंताजनक है।

उत्तर भारत से सुदूर तमिलनाडु और पुडुचेरी समेत दक्षिण भारत के कुछ क्षेत्रों में चक्रवाती तूफान निवार के बाद बारिश होने की संभावना अब भी बनी हुई है। यहां बारिश के लिये अलर्ट जारी कर दिया गया है और ऐहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक 29 नवंबर से बंगाल की खाड़ी में एक नया, कम दबाव का क्षेत्र बनने की आशंका है. आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि 29 नवंबर से बन रहे कम दबाव के क्षेत्र से तमिलनाडु में भारी बारिश हो सकती है।
 










संबंधित समाचार