

पहाड़ों में हो रही बर्फवारी का मैदानी क्षेत्रों में भी व्यापक असर देखने को मिल रहा है। यूपी समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में ठंड का प्रकोप जारी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर मौसम का अपडेट
नई दिल्ली: देश के पहाड़ी राज्यों में पिछले कुछ दिनों से कई स्थानों पर लगातार बर्फवारी हो रही है। पहाड़ों से चल रही शीतलहर के कारण मैदीन क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है। हालांकि दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को पिछले 15 दिन में पहली बार न्यूनतम तापमान दहाई अंक तक पहुंच गया, जिससे राजधानी के लोगों को थोड़ी राहत मिली है लेकिन बढती शीतलहर के कारण यह राहत जल्द खत्म होने की संभावना जतायी है। यूपी के कई जिले और शहर कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं।
मौसम विभाग के अनुसार 15 दिन बाद पहली बार दिल्ली का तापमान शुक्रवार को 10.07 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया लेकिन पहाड़ों से आ रही शीतलहर के कारण अभी ठंड बढ़ सकती है और यह राहत जल्द ही खत्म होने का अनुमान जताया गया है।
घने कोहरे और धुंध का परिवहन पर भी लगातार असर पड़ रहा है। शुक्रवार सुबह दिल्ली आने वाली 20 ट्रेनों में देरी हुई है जबकि तीन के समय में बदलाव किया गया है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर समेत आसपास के शहरों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि बर्फीली हवाएं चलने की वजह से तापमान अभी और नीचे जा सकता है।
कड़ाके की ठंड के बीच गुरुवार को कानपुर का अधिकतम तापमान बुधवार की तुलना में 1.4 डिग्री गिरकर 21.4 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री गिरकर 5.8 पहुंच गया। तापमान गिरने से जहां ठिठुरन बढ़ी है। वहीं, मौसम साफ रहने और तेज धूप की वजह से लोगों को दिन में राहत जरूर महसूस हुई।
पश्चिमी विक्षोभी की वजह से कुछ शहरों में कोहरे का असर कुछ कम रहा और शीतलहर की स्थिति भी कम हो गई। लेकिन यह राहत ज्यादा लंबी चलने का अनुमान नहीं है।
No related posts found.