Weather Update: राजस्थान में सक्रिय हुआ मानसून, कई इलाकों में बारिश जारी, जानिये मौसम की ताजा स्थिति

राजस्थान में मानसून के आगमन के साथ ही कुछ हिस्सों में भारी और अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 28 June 2023, 4:20 PM IST
google-preferred

जयपुर: राजस्थान में मानसून के आगमन के साथ ही कुछ हिस्सों में भारी और अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग ने बुधवार को राज्य के दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण पूर्वी हिस्से में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है। इसके अलावा शुक्रवार को राज्य के पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जयपुर मौसम केन्द्र ने आगामी दो दिन में दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, अजमेर, कोटा और भरतपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग ने प्रदेश के नौ जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। इसके अलावा शेष सभी जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है।

विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान बांसवाडा में 10 सेंटीमीटर, नागौर के जायल में नौ सेंटीमीटर, अजमेर के नसीराबाद में आठ सेंटीमीटर, केकडी में सात सेंटीमीटर करौली के मंडरायल में सात सेंटीमीटर, अजमेर के सावर में छह सेंटीमीटर, भीलवाडा के मांडलगढ में छह सेंटीमीटर, पाली के रोहट में छह सेंटीमीटर, और अन्य कई हिस्सों में पांच सेंटीमीटर से लेकर एक सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार बारिश के कारण प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को बीकानेर 40 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म स्थान रहा और राज्य के अन्य स्थानों पर अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री सेल्सियस से लेकर 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस से लेकर 23.7 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

Published : 
  • 28 June 2023, 4:20 PM IST

Related News

No related posts found.