Weather Update: राजस्‍थान के इन क्षेत्रों में हल्के से मध्यम बारिश, जानिये मौसम का ताजा हाल

एक नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्‍थान के अधिकतर हिस्सों में बीते 24 घंटे में हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 1 May 2023, 12:34 PM IST
google-preferred

जयपुर: एक नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्‍थान के अधिकतर हिस्सों में बीते 24 घंटे में हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राज्य के अधिकतर भागों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक बारिश शाहपुरा, भीलवाड़ा में 75 म‍िलीमीटर दर्ज की गई। वहीं नीमराणा (अलवर) में 60 म‍िलीमीटर, खेतड़ी (झुंझुनू) में 50 म‍िलीमीटर तथा फलोदी (जोधपुर) में 35.6 बारिश दर्ज की गई।

वहीं राजधानी जयपुर में 7.6 म‍िलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मौसम केंद्र के अनुसार, इस मौसमी तंत्र का प्रभाव एक मई को कुछ कम होगा। हालांकि, राज्य के उत्तरी व पूर्वी भागों में आंधी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। वहीं एक और नया पश्चिमी विक्षोभ दो मई से सक्रिय होने से एक बार पुनः आंधी बारिश की गतिविधियों 2-3 मई को बढ़ोतरी होगी।

इसके अनुसार, आगामी एक सप्ताह के दौरान अधिकतम तापमान औसत से 3 से 5 डिग्री सेल्सियस नीचे रहेगा।

Published : 
  • 1 May 2023, 12:34 PM IST

Related News

No related posts found.