

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को उमस भरा मौसम बरकरार रहने और हल्की बारिश होने के आसार हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को उमस भरा मौसम बरकरार रहने और हल्की बारिश होने के आसार हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, शहर के प्रमुख मौसम स्टेशन सफदरजंग वेधशाला में सोमवार को सुबह न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में अगले दो दिन भी हल्की बारिश होने की संभावना है, लेकिन इससे तापमान पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा।
दिल्ली में पिछले चार महीनों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है और इस साल अब तक संचयी वर्षा 774 मिलीमीटर के वार्षिक कोटा के बराबर हो चुकी है।
हालांकि, अगस्त में राष्ट्रीय राजधानी में बारिश में भारी कमी दर्ज की गई है और इस महीने में क्षेत्र में सामान्य से 85 प्रतिशत कम पानी बरसा है।
No related posts found.