Weather Update: मुंबई के कुछ हिस्सों में फिर भारी बारिश, जानिये मौसम का ताजा हाल

डीएन ब्यूरो

मुंबई के कुछ हिस्सों में सोमवार सुबह भारी बारिश हुई, लेकिन इससे सार्वजनिक परिवहन सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मुंबई  में भारी बारिश
मुंबई में भारी बारिश


मुंबई: मुंबई के कुछ हिस्सों में सोमवार सुबह भारी बारिश हुई, लेकिन इससे सार्वजनिक परिवहन सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुंबई केंद्र ने सोमवार को शहर में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान जताते हुए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया था।

अधिकारी के मुताबिक, सोमवार तड़के महालक्ष्मी, भायखला, मालाबार हिल्स, माटुंगा, सायन, बांद्रा, सांताक्रूज, अंधेरी सहित कुछ अन्य इलाकों में भारी बारिश शुरू हुई। उन्होंने बताया कि सुबह आठ बजे के बाद बारिश की तीव्रता में कमी आई।

नगर निकाय के अधिकारियों ने बताया कि शहर में कहीं भारी जलभराव की कोई खबर नहीं है और मध्य रेलवे एवं पश्चिम रेलवे मार्ग पर लोकल ट्रेन सामान्य रूप से चल रही हैं।

एक अधिकारी के अनुसार, बारिश के कारण बृहन्मुंबई विद्यतु आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) की बस सेवाओं के मार्ग में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

आईएमडी के मुंबई केंद्र ने सोमवार सुबह आठ बजे जारी अपने पूर्वानुमान में शहर और उपनगरों में मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।

अधिकारी ने बताया कि मुंबई और पूर्वी एवं पश्चिम उपनगरों में सोमवार सुबह आठ बजे समाप्त हुई 24 घंटे की अवधि में क्रमश: 65.50 मिलीमीटर, 19.74 मिलीमीटर और 23.56 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।










संबंधित समाचार