Weather Alert: दिल्ली में गिरा पारा, धूल भरी आंधी के आसार, जानिये अपने शहर के मौसम का हाल
राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार सुबह न्यूनतम तापमान 21.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से पांच डिग्री कम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार सुबह न्यूनतम तापमान 21.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से पांच डिग्री कम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं।
यह भी पढ़ें |
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश के आसार, जानिये आपके शहर के मौसम का हाल
विभाग की ओर से जारी दैनिक बुलेटिन के अनुसार, शहर में दिन में धूल भरी आंधी चलने या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 180 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है।
यह भी पढ़ें |
Weather Update:न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस, दिल्ली-एनसीआर में बारिश को लेकर IMD ने दी ये चेतावनी
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है।
आईएमडी बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में बृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 75 फीसदी दर्ज की गई।