Weather Alert: तपते राजस्‍थान के कई क्षेत्रों में बारिश का अनुमान, जानिये मौसम का ताजा अपडेट

डीएन ब्यूरो

राजस्‍थान के कई क्षेत्रों में आगामी दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की बारिश होने और आंधी चलने का अनुमान है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

राजस्‍थान के कई क्षेत्रों में बारिश का अनुमान
राजस्‍थान के कई क्षेत्रों में बारिश का अनुमान


जयपुर: राजस्‍थान के कई क्षेत्रों में आगामी दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की बारिश होने और आंधी चलने का अनुमान है।

यहां स्थित मौसम केंद्र ने बुधवार बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बुधवार को राज्य के दक्षिणी भागों (कोटा, उदयपुर और आसपास के जोधपुर संभाग) में दोपहर बाद कहीं-कहीं हल्की बारिश होने का अनुमान है।

केंद्र ने बताया कि जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में तेज हवाएं (आंधी) चलने और हल्की बारिश होने का अनुमान है।

मौसम केंद्र ने बताया कि इसी तरह 28 से 30 अप्रैल के दौरान कुछ स्थानों पर 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चलने और हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने का अनुमान है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मौसम विभाग के अनुसार आंधी बारिश के कारण 28 अप्रैल से तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की कमी होने का अनुमान है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है।










संबंधित समाचार