हमें अपनी निरंतरता बनाए रखने की जरूरत: कोहली

डीएन ब्यूरो

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने भले ही अब तक इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब नहीं जीता हो लेकिन उसके स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का मानना है कि टीम ने हमेशा अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखी और इस बार ट्रॉफी जीतने के लिए उसे इस पर अमल करने की जरूरत है।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली


बेंगलुरू: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने भले ही अब तक इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब नहीं जीता हो लेकिन उसके स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का मानना है कि टीम ने हमेशा अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखी और इस बार ट्रॉफी जीतने के लिए उसे इस पर अमल करने की जरूरत है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आरसीबी की मुंबई इंडियंस के खिलाफ आठ विकेट से जीत में नाबाद 82 रन बनाने वाले कोहली ने कहा,‘‘यह अभूतपूर्व जीत है। हमने काफी वर्षों बाद अपने घरेलू मैदान पर खेला। आज जिस तरह से हमने प्रदर्शन किया उससे मैं बहुत खुश हूं।’’

उन्होंने कहा,‘‘ मुंबई ने पांच और चेन्नई सुपर किंग्स ने चार बार खिताब जीता है। इन दोनों के अलावा हमने सबसे अधिक बार प्लेऑफ में जगह बनाई जिससे पता चलता है कि हमारे प्रदर्शन में निरंतरता है।’’

यह भी पढ़ें | WPL 2023 : कणिका आहूजा बल्लेबाजी ने दिखाया दम, RCB ने दर्ज की पहली जीत

कोहली ने कहा,‘‘ हमें अपना फोकस बनाए रखना होगा और संतुलित टीम के साथ मैदान में उतरना होगा। हमें इस लय को आगे बरकरार रखना होगा। हमें अपनी रणनीति पर बेहतर तरीके से अमल करना होगा।’’

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम की तरफ से नाबाद 84 रन बनाने वाले तिलक वर्मा की प्रशंसा की लेकिन स्वीकार किया कि उनके गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।

रोहित ने कहा,‘‘ हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन आखिर में तिलक ने बेहतरीन पारी खेली। हमारे गेंदबाजों ने हालांकि अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। हमारी बल्लेबाजी भी अच्छी नहीं रही जबकि यह पिच अच्छी थी।’’

यह भी पढ़ें | क्रिस गेल को पसंद है भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली की ये खास बात, जानिये क्या कहा

 










संबंधित समाचार