Maharashtra Crime : महज माचिस न देने पर कर दी चौकीदार की हत्या ,जाने मुंबई से चौंका देने वाला मामला

महाराष्ट्र के नवी मुंबई के सानपाड़ा में एक चौकीदार के माचिस की तीली देने से इनकार करने पर एक युवक ने कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Updated : 9 December 2023, 1:04 PM IST
google-preferred

ठाणे: महाराष्ट्र के नवी मुंबई के सानपाड़ा में एक चौकीदार के माचिस की तीली देने से इनकार करने पर एक युवक ने कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपी मोहम्मद आदिल अजमली शेख तुर्भे नाका का रहने वाला है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ जब शेख बेलापुर रोड पर एक रिक्शा स्टैंड से गुजर रहा था, तो उसने प्रसाद भानुसिंह खड़का (53) से माचिस मांगी, लेकिन उसने माचिस नहीं दी। इससे शेख नाराज हो गया। उसने एक बड़ा पत्थर उठाया और पीड़ित के सिर पर दे मारा। ’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह घटना देर रात करीब 1.45 बजे हुई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की मौके पर ही मौत हो गई और उसके शव को बाद में पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Published : 
  • 9 December 2023, 1:04 PM IST

Related News

No related posts found.