Fatehpur News: धाता-हिनौता रोड पर बड़ा हादसा टला, तेज रफ्तार चारपहिया ने दो बिजली के पोल उखाड़े
फतेहपुर के धाता–हिनौता रोड पर अज्ञात कार ने दो विद्युत खंभों में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे खंभे टूटकर सड़क पर गिर गए। गनीमत रही कि कोई राहगीर नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। विद्युत लाइन चालू रहने से खतरा बढ़ा, बाद में बिजली विभाग ने लाइन बंद कराई।