अमेरिका से यूक्रेन को मिला अब तक का सबसे बड़ा एक मुश्त हथियार पैकेज, जानिये इसकी खास बातें

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन ने घोषणा की कि संयुक्त राज्य अमेरिका यूक्रेन को एक अरब अमेरिकी डॉलर की अतिरिक्त सुरक्षा सहायता प्रदान करेगा। रूस-यूक्रेन संघर्ष की शुरुआत के बाद से यह सबसे बड़ा एक मुश्त हथियार पैकेज है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 9 August 2022, 12:20 PM IST
google-preferred

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन ने घोषणा की कि संयुक्त राज्य अमेरिका यूक्रेन को एक अरब अमेरिकी डॉलर की अतिरिक्त सुरक्षा सहायता प्रदान करेगा। रूस-यूक्रेन संघर्ष की शुरुआत के बाद से यह सबसे बड़ा एक मुश्त हथियार पैकेज है।

यह भी पढ़ें: अमेरिकी ड्रोन हमले में अलकायदा सरगना अल जवाहिरी ढेर, जानिये पूरे सिक्रेट ऑपरेशन के बारे में

रक्षा विभाग के एक बयान के अनुसार, अगस्त 2021 के बाद से राष्ट्रपति के इस पैकेज की 18 वीं किश्त के रूप में हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम के लिए अतिरिक्त 155 मिमी आर्टिलरी गोला-बारूद के 75 हजार राउंड, बीस 120 मिमी मोर्टार सिस्टम शामिल हैं और 120 मिमी मोर्टार गोला बारूद के 20 हजार राउंड, साथ ही राष्ट्रीय उन्नत सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली (एनएएसएएमएस) के लिए युद्ध सामग्री है।बयान में कहा गया है

यह भी पढ़ें: ताइवान को लेकर बाइडेन और जिनपिंग ने दी एक-दूसरे को चेतावनी

वाशिंगटन कीव को एक हजार जेवलिन, सैकड़ों एटी4 एंटी-आर्मर सिस्टम, 50 बख्तरबंद चिकित्सा उपचार वाहन, एंटी-कार्मिक युद्ध सामग्री, विस्फोटक, विध्वंस युद्ध सामग्री और विध्वंस उपकरण भी वितरित करेगा।पेंटागन के अनुसार बाईडेन के पदभार संभालने के बाद से हाल ही में घोषित सहायता यूक्रेन को सुरक्षा सहायता की कुल अमेरिकी प्रतिबद्धता को लगभग 9.8 अरब डॉलर तक पहुंचा गयी।(वार्ता) 

Published : 
  • 9 August 2022, 12:20 PM IST

Related News

No related posts found.