America: फिनलैंड के साथ मिलकर काम करेगा अमेरिका

जो बाइडेन ने फिनलैंड और स्वीडन के उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) में शामिल होने की चर्चाओं के बीच कहा कि वह इन दोनों देशों साथ मिलकर काम करना पसंद करेंगे ताकि किसी भी खतरे की स्थिति में सतर्क रहा जा सके। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 May 2022, 11:03 AM IST
google-preferred

वाशिंगटन:अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने फिनलैंड और स्वीडन के उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) में शामिल होने की चर्चाओं के बीच बुधवार को कहा कि वह इन दोनों देशों साथ मिलकर काम करना पसंद करेंगे ताकि किसी भी खतरे की स्थिति में सतर्क रहा जा सके।राष्ट्रपति बाइडेन ने एक बयान में कहा नाटो में शामिल होने के लिए इन दोनों देशों के आवेदनों पर विचार किए जाने के दौरान अमेरिका इस बात की घोषणा करता है कि हम फिनलैंड और स्वीडन के साथ अपनी साझा सुरक्षा के खातिर किसी भी खतरे के प्रति सतर्क रहने और किसी हमले के खतरे को रोकने या उनका सामना करने के लिए काम करेंगे।

 बाइडेन ने कहा कि वह स्वीडन और फिनलैंड को सैन्य गठबंधन का हिस्सा बनाने के लिए अमेरिकी कांग्रेस और नाटो सहयोगियों के साथ काम करेंगे। (वार्ता)

Published : 

No related posts found.