योगगुरु बिक्रम चौधरी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी..
जानिए अब किस संकट में पड़ गए दुनियाभर में हॉट योगा चेन चलाने वाले भारतीय-अमेरिकी योगगुरु बिक्रम चौधरी…
कैलिफोर्निया: हॉट योगा की ट्रेनिंग देने के लिए मशहूर बिक्रम चौधरी के खिलाफ कैलिफॉर्निया में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। बिक्रम चौधरी अमेरिका में बिक्रम योग नाम की संस्था चलाते हैं।
दरअसल बिक्रम पर आरोप है कि उसने अपने पूर्व कानूनी सलाहकार का यौन शोषण करने और उन्हें गलत तरीके से नौकरी से निकाल दिया था बता दें कि बिक्रम पहले ही 68 लाख डॉलर का केस हार चुके हैं तब कोर्ट ने उनके ग्लोबल फिटनेस बिजनेस की कमाई को सौंप देने का आदेश दिया था।
यह भी पढ़ें |
पैसों के लिए मां-बाप को परेशान करने वाले व्यक्ति को दो साल की कैद
अब लॉस एंजेलिस काउंटी के सुपीरियर कोर्ट के जज एडवर्ड मोरेटन ने चौधरी के खिलाफ वारंट जारी किया और जमानत की राशि 80 लाख डॉलर रखी है।
यह भी पढ़ें |
बाबा रामदेव: उत्तर प्रदेश की जनता और राजा दोनों योगी है
क्या है पूरा मामला ?
बिक्रम चौधरी की पूर्व कानूनी सलाहकार मीनाक्षी मिकी जाफा बोडन ने उनपर साल 2013 में यौन शोषण, नस्लवादी होने समेत कई आरोप लगाए थे। साथ ही मीनाक्षी ने दावा किया था कि रेप के एक आरोप को रफा-दफा करने से जब उन्होंने चौधरी को मना कर दिया तो चौधरी ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया था।