महराजगंज: विवेचना में लापरवाही को लेकर किसान संघर्ष समिति ने दी आंदोलन की चेतावनी, बोले थानों पर पीडितो से अभद्रता बर्दास्त नहीं

डीएन संवाददाता

निचलौल और श्यामदेउरवा थाने में दर्ज फर्जीवाड़े के मुकदमे का विवेचनाओं में लापरवाही और थानों पर पीडितो से अभद्र व्यवहार बर्दास्त नहीं किया जायेगा| जिसे लेकर आज भारतीय किसान संघर्ष समिति के लोगों ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपा। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

भारतीय किसान संहर्ष समिति के लोगों ने एसपी को सौंपा शिकायती पत्र
भारतीय किसान संहर्ष समिति के लोगों ने एसपी को सौंपा शिकायती पत्र


महराजगंज: सोमवार की दोपहर भारतीय किसान संहर्ष समिति के लोगों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायती पत्र सौंपते हुए कहा कि निचलौल थाने में मुकदमा अपराध संख्या 0091/2023 धारा 420, 406 और श्यामदेउरवा थाने में 0056/2023 के तहत धारा 420 के अंतर्गत पंजीकृत हुए मुकदमे की विवेचना में लापरवाही बरती जा रही है।

यह भी पढ़ें | महराजगंजः विवेचना में लापरवाही करना उपनिरीक्षक को पड़ी भारी, एसपी ने किया निलंबित

यही नहीं उपरोक्त मुकदमों में जो आरोपी है उनको पुलिसिया संरक्षण देने का भी आरोप लगाया गया है। और जब इन मुकदमों के बारे में पीड़ितों द्वारा थानो पर पूछा जाता है तो स्थानीय थाने कि पुलिस बड़ी अभद्रता से पेश आती है।

यह भी पढ़ें | बड़ी लापरवाही: महाराजगंज में पोल पर चढ़कर बिजली ठीक कर रहा लाइनमैन हुआ हादसे का शिकार

भारतीय किसान संहर्ष समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीदेव उपाध्याय ने कहा कि यदि इन मुकदमों की विवेचना तत्काल सही रूप से नही की गयी तो हम लोग आंदोलन को बाध्य होंगे। इस मौके पर सरोज त्रिपाठी, मंजु, हेवंती, प्रीति शर्मा, अंजलि शर्मा, महेंद्र नाथ श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।










संबंधित समाचार